बड़ी खबर :- भारतवंशी प्रमिला जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला प्रतिनिधि

भारतवंशियों ने एक बार फिर अमेरिका में अपना परचम लहराया है| इस बार भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल को आव्रजन के लिए बने शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है| जो इस उप समिति का नेतृत्व करने वाली पहली अप्रवासी बन गई है|


बता दें कि 57 वर्षीय प्रमिला जयपाल वाशिंगटन के सातवें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करती है| रैंकिंग सदस्य नामित किए जाने के बाद उन्होंने कहा ‘अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला के रूप में मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं|’
जब वह 16 वर्ष की थी तभी अमेरिका आ गई थी| उन्हें 17 साल बाद अमेरिका की नागरिकता मिली| उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए बड़ी बात ही कि मैं उस स्थिति में पहुंच गई हूं जहां मैं टूटी हुई आप्रवासन प्रणाली को दोबारा शुरू करने की भूमिका में रहूंगी|
बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस में आने से पहले ही प्रमिला अप्रवासियों के लिए लंबी लड़ाई लड़ रही है| प्रमिला ने वाशिंगटन के सबसे बड़े अप्रवासी संगठन वन अमेरिका की भी शुरुआत की थी| जिसका गठन 11 सितंबर को हुए आतंकी हमलों के बाद किया गया था| इसके अलावा उन्हें पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की ओर से चैंपियन ऑफ चेंज पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है| प्रमिला ने आप्रवासन अखंडता सुरक्षा और प्रवर्तन पर काम करने वाली उप समिति की महिला सदस्य जो लोफग्रेन का स्थान लिया है|