बड़ी खबर :-जनरल बिपिन रावत के बाद अब इस व्यक्ति को दी जा सकती है अगले CDS की जिम्मेदारी

देश में पिछले दिनों ही अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को खो दिया है, इस दुख मैं हर कोई भारतीय व्यथित हैं, लेकिन हर किसी के मन में अब यह सवाल कौंध रहा है कि‌ बिपिन रावत के चले जाने के बाद अब सीडीएस की कमान किस व्यक्ति को दी जाएगी,

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बेहद महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ ही बेहद जिम्मेदाराना पद भी ऐसे में इस पद पर किसी योग्य व्यक्ति की ही नियुक्ति होगी ऐसी संभावना है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद की रेस में सबसे आगे वर्तमान थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे का नाम शामिल है उन्होंने जनरल बिपिन रावत के बाद भारतीय थल सेना अध्यक्ष की कमान भी संभाली थी इसलिए माना जा रहा है की थल सेना के बाद सीडीएस में भी जनरल रावत के उत्तराधिकारी मनोज मुकुंद नरवणे ही होंगे हालांकि तीनों सेनाओं के प्रमुख इस रेस में शामिल है।