![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में बीते रविवार को भोगपुर के बाद नैनीताल में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रिजॉर्ट्स के खिलाफ कार्यवाही की गई। डीएम के निर्देशानुसार रविवार को नैनीताल, रामनगर, भीमताल, कालाढूंगी में 33 से अधिक होटलों व रिजॉर्ट्स में छापेमारी की गई। इस दौरान प्रशासन की टीम ने 29 रिजॉर्ट्स में खामियां देखी और चार कमरे भी सील कर दिए तथा इस दौरान टीम ने होटल और रिजॉर्ट मालिकों से कुल मिलाकर 1,20,000 रुपए का जुर्माना वसूला। बता दें कि राज्य में अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और रिसॉर्ट्स के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर रही हैं।
नैनीताल में एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में राजस्व पुलिस, जिला प्रशासन, नगर पालिका पर्यटन विभाग के संयुक्त टीम ने करीब 2 दर्जन रिजॉर्ट्स में छापेमारी की। इस दौरान कई होटल एवं रिजॉर्ट्स में अनियमितता पाई जाने पर उन्हें सील किया गया और कुल मिलाकर ₹120000 का जुर्माना भी लिया गया। क्षेत्र में टीम द्वारा देर रात तक अभियान चलाया गया। क्षेत्र के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से होटलों का निरीक्षण किया गया और पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही भी की गई। इस दौरान प्रशासन की टीम को पायल होटल में पंजिका अपडेट प्राप्त नहीं हुई और साथ में होटल का स्वामी भी नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने होटल के खिलाफ चालानी कार्यवाही की।अभियान के दौरान एसडीएम राहुल शाह द्वारा बताया गया कि उन्होंने 2 दर्जन से अधिक होटलों का निरीक्षण किया जिसमें अनियमितता मिलने पर भी उन्हें सील कर दिया गया और पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यहां तक कि जो होटल पंजीकृत है उनमें भी खामियां पाई गई। इसके अलावा गैर पंजीकृत होटल भी संचालित किए जा रहे हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)