उत्तराखंड रेलवे को बड़ी सौगात….. मिली इतने करोड़ रुपए की धनराशि

उत्तराखंड रेलवे को बड़ी सौगात मिली है आम बजट में उत्तराखंड रेलवे को 50131 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है और ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा तथा प्रदेश में चार नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। आज बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है।

उनका कहना था कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन और चार नई परियोजनाओं को गति मिलेगी तथा 2026 तक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम पूर्ण हो जाएगा। रेल मंत्री का कहना था कि ऋषिकेश ,उत्तरकाशी, बागेश्वर , गैरसैंण, टनकपुर और देहरादून- सहारनपुर रेल लाइन की डीपीआर भी बनेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में उत्तराखंड को यह सौगात मिली है। बजट भाषण में वित्त मंत्री द्वारा यह भी कहा गया था कि दैवीय आपदा के दौरान होने वाली भरपाई के लिए केंद्रीय सहायता उत्तराखंड को दी जाएगी। उत्तराखंड राज्य को इस मामले में स्पेशल पैकेज देने की बात बजट सत्र के दौरान कही गई है और रेलवे को भी काफी अधिक फायदा मिलेगा।