देश और दुनिया वर्तमान समय में कोरोना के एक काफी खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन से जूझ रही है। ऐसे में ओमिक्रोन से अछूता रहा देश भारत में भी ओमीक्रोन ने 3 दिन पहले दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन के इस खतरे के बीच कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन जानवरों से इंसानों तक आया है इस वेरिएंट से संबंधित रिसर्च अमेरिका के एक संस्था ने की है इस रिसर्च से पता चला है कि यदि कोरोना संक्रमित इंसान जानवरों के संपर्क में आ जाए या फिर जानवर इंसानों के संपर्क में आ जाए तो इस प्रक्रिया से एक नए वेरिएंट का जन्म हो सकता है इससे सार्स- कोव- 2 जैसा प्रकार उत्पन्न हो सकता है और ओमिक्रोन भी सार्स- कोव – 2 प्रकार का ही है।
इस बात की पुष्टि इस बात से हुई जब अमेरिका के कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन एंड बायोमेडिकल साइंसेज की रिसर्च टीम ने बिल्लियों और कुत्तों में होने वाले कोरोना वायरस के उत्परिवर्तन प्रकारों का विश्लेषण किया इसके दौरान विभिन्न प्रकार के जानवरों में रिसर्च की गई जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित इंसान या जानवर एक दूसरे के संपर्क में आ जाए तो नए वेरिएंट का जन्म होता है। तथा इस रिसर्च ने इस ओर इशारा किया कि कहीं ओमिक्रोन का जन्म भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा तो नहीं तथा इसी के साथ अमेरिका के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि जो जानवर मनुष्य के आस-पास रहते हैं उनके लिए यह वायरस काफी घातक है तथा यह कोविड-19 फैमिली के अन्य वेरिएंट को भी जन्म दे सकता है।