पौड़ी| शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है| शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित एक बैठक के दौरान इसकी तस्वीर साफ कर दी है| इसके तहत अब शिक्षा विभाग में लंबे समय से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों को अनिवार्य व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, साथ ही जनपद स्तर के दो- दो विद्यालयों को स्थानीय विधायक गोद लेंगे| साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, डीएम, सीडीओ व जनपद स्तरीय अधिकारी भी एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे|
पौड़ी के कलेक्ट्रेट भवन सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली| इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग के तहत बदलाव होने वाले हैं, साथ ही जनपद के दूरदराज के स्कूलों को आवागमन करने वाले शिक्षक भी चयनित होने वाले हैं| सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है|