
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण मौसम काफी खराब हो चुका है और ऐसे में केदारनाथ से 6 किलोमीटर ऊपर दो ट्रैकरों के फंसे होने की सूचना मिली है। यह सूचना ट्रैकरों के गाइड मुकेश नेगी द्वारा दी गई है। जिसके बाद इस मामले में रुद्रप्रयाग डीएम, एसपी और आपदा प्रबंधन अधिकारी को सूचित किया गया। ट्रैकिंग गाइड द्वारा बताया गया कि उन्होंने शनिवार को दिन में 1:00 बजे ही इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दे दी थी लेकिन अभी तक उनसे कोई भी मदद नहीं मिल पाई है। जिसके बाद इस संबंध में डीएम रुद्रप्रयाग से बात की गई और उन्होंने एनडीआरएफ की टीम से मदद पहुंचाने की बात की।
गाइड द्वारा बताया गया कि आधे रास्ते तक एसडीआरएफ के दो जवान उनके साथ भेजे गए जिन्होंने वॉकी टॉकी और कुछ खाने का सामान उन्हें दिया जिसके बाद वे लोग वापस चले गए। गाइड मुकेश का कहना है कि मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण ऊपर ट्रैकर सही सलामत है या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है और केदारनाथ में मौसम लगातार खराब हो रहा है। हालांकि रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है मगर मौसम अनुकूल ना होने के कारण टीम को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
