बड़ी कार्रवाई -: सोशल मीडिया पर नियमों का उल्लंघन करने वाली पोस्ट को लेकर सख्ती

नई दिल्ली| देश में फैलती नफरत और सांप्रदायिक दंगों के बीच मई महीने में फेसबुक ने भारत में 1.75 करोड़ से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है| यह कंटेंट सोशल मीडिया के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे| अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट में फेसबुक ने यह जानकारी दी है|
बताते चलें कि भारत में कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण और कंटेंट में तेजी से इजाफा आया है| ऐसे कंटेंट को लेकर भारत सरकार की ओर से पहले ही आईटी नियम लागू कर दिए गए थे| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने मई माह की अपनी मासिक रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि फेसबुक ने इस महीने में बड़े पैमाने पर कंटेंट नियमों के उल्लंघन पर करोड़ों पोस्ट को अपने प्लेटफार्म से हटाया है| रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 13 श्रेणियों का उल्लंघन करने पर एक करोड़ से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्यवाही की गई| जिस कंटेंट पर कठोर कार्रवाई की गई उसमें प्रताड़ना, दबाव बनाने , हिंसा या ग्राफिक कंटेंट एवं गतिविधियां , खतरनाक संगठनों और व्यक्तियों तथा स्मैक जैसी श्रेणियों में आती है| इसके अलावा इंस्टाग्राम ने 41 लाख कंटेंट पर कार्रवाई की है और ट्विटर ने 46,500 खाते निलंबित किए हैं|