
दिल्ली आबकारी नीति में कथित फर्जीवाड़े का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है| अब ईडी ने एक और बड़ी कार्यवाही की है|
ईडी की टीम ने दो फार्मा कंपनियों के प्रमुख शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को गिरफ्तार कर लिया है|
कहा जा रहा है कि दोनों से जल्द ही पूछताछ हो सकती है| इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद शराब नीति मामले में एक बार फिर तेलंगाना एंगल की एंट्री हो गई है|
बताते चलें कि दिल्ली आबकारी में कथित घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शराब कारोबार से जुड़े आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मूल के रहने वाले 2 बड़े कारोबारी शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को अरेस्ट किया है| आरोपी कारोबारी शरद रेड्डी का करोड़ों रुपए का कारोबार है|
मिल रही जानकारी के अनुसार शरद रेड्डी अरविंदो फार्मा नाम की कंपनी के प्रमुख है| जबकि, विनॉय बाबू परनोड रिकॉर्ड नाम की फार्मा कंपनी के प्रमुख है|
इसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बताया गया है और बीते दिनों ईडी ने उनके पीए से पूछताछ की गई थी|
