इसरो(ISRO) की बड़ी उपलब्धि -: 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के साथ मिलकर लो-अर्थ आर्बिट सैटेलाइट संचार कंपनी वनवेब ने 36 सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है|


इससे पूर्व इसरो ने कहा था कि वनवेब इंडिया-2 मिशन के जरिए 36 सैटेलाइटों के लॉन्च के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है|
बता दें कि 26 मार्च की सुबह 6:00 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इन सेटेलाइटों को लांच किया गया|


जानकारी के अनुसार, मौजूदा मिशन एलबीएम3, एम3, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह मिशन है, जिसे उसके गाहक ब्रिटिश कंपनी मैसर्स नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (मैसर्स वनवेब) के लिए चलाया जा रहा है| एलवीएम-3 इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण यान जीएसएलवीMK-3 का ही नया नाम है, जो सबसे भारी उपग्रहों को निश्चित कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता रखने वाला है|
वनवेब सैटेलाइट यूके की संचार कंपनी है| इसका मुख्यालय लंदन में है| इस कंपनी का उद्देश्य दुनिया भर में बेहतर ब्रॉडबैंड सेवा को मुहैया कराना है|