उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आए हैं जहां राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में जानवरों के रेस्क्यू के लिए आए एक नए इंटरसेप्टर वाहन की टेस्टिंग के दौरान वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और शक्ति नहर में सुरक्षा दीवार से जा लगा जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में रेंज अधिकारी तथा उप रेंज अधिकारी की मौत भी हो चुकी है। वाहन नहर में गिरने से यह हादसा हुआ है राजाजी टाइगर रिजर्व की वन्य जीव प्रतिपादक जिला नहर में गिरकर लापता हो गई। एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है और सभी घायलों को ऋषिकेश पहुंचाया गया है। घटना सोमवार शाम 5:00 बजे की है जब राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज से एक इंटरसेप्टर वाहन में बैठकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसकी टेस्टिंग लेने के लिए बैराज मार्ग पर आ रहे थे तभी और दुर्घटना घटी।इंटरसेप्टर वाहन पेड़ से टकराया और उसके बाद नहर में जा गिरा।