भारत में अब हवाई यात्रा होगी और अधिक महंगी….. जानिए कारण

नई दिल्ली। भारत में अब हवाई यात्रा और अधिक महंगी हो सकती है क्योंकि आज दिनांक 16 जून 2022 को गुरुवार के दिन भारत की बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने किराए में बढ़ोतरी की मांग की है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह द्वारा मांग की गई है कि विमान के किराए में 15 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी की जाए। उनका कहना है कि एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है जिस कारण विमान ऑपरेशन लागत भी बढ़ रही हैं इसलिए किराए में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। बता दें कि वैश्विक बाजार में ईंधन की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं तथा क्रूड आयल या एटीएफ की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में विमान के किराए में बढ़ोतरी होना स्वभाविक है।