सावधान -: अब मोबाइल में बच्चों को नहीं मिलेगा होमवर्क, होगी कार्रवाई

बागेश्वर| जनपद के कई निजी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बच्चों को मोबाइल पर होमवर्क दिए जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है| उन्होंने कहा कि यदि ऐसा दोबारा पाया गया तो विद्यालय व शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं|


बताते चलें कि कोविड-19 के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी| जिसके बाद बच्चों को मोबाइल पर पढ़ाई के साथ ही होमवर्क भी दिया जाता था| अब फिजिकली स्कूल खुलने के बाद भी कई निजी विद्यालयों के शिक्षक अपनी सुविधा के लिए मोबाइल पर ही होमवर्क दे रहे हैं| जिस पर अभिभावकों ने सख्त नाराजगी जताई है| अभिभावकों की शिकायत पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं| सीईओ ने कहा कि उन्होंने सभी बीईओ का आदेश दिए हैं कि वे अभिभावकों से संपर्क करके सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को मोबाइल पर होमवर्क न देने के निर्देश दें| इसके बाद भी यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी|