सावधान -: एटीएम मशीन के पास डेबिट कार्ड बदलने वाला गिरोह सक्रिय, 3 दिनों में ठगे एक लाख

हल्द्वानी| शहर में इन दिनों एटीएम मशीन के पास डेबिट कार्ड बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है|


जानकारी के मुताबिक पिछले 3 दिन के भीतर इस गिरोह ने एक लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए हैं|


एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर में यातायात नगर चौराहा स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंची| अंदर एक अन्य व्यक्ति ने उसे बातों का साझा दिया और वहां मौजूद रहते हुए किसी तरह उनका एटीएम पिन पता किया और उसके बाद हाथों की सफाई दिखाते हुए उनका डेबिट कार्ड बदल दिया| जब महिला घर पहुंची तो मोबाइल में बैंक खाते से 64,000 रुपए कटने का मैसेज देख कर वह दंग रह गई|
जालसाज ने महिला के खाते से दो बार में 10,000, एक बार में 4,000 और एक स्थान पर स्वैप मशीन के माध्यम से 40,000 रुपए की निकासी कर ली थी| यह सब देख कर सोमवार की सुबह महिला और उसके पति ने टीपीनगर चौकी में शिकायत की|
बता दें कि इसी तरह की घटना 2 दिन पहले फौजी की पत्नी से भी हुई थी|
मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, हम कई दिनों से इस गैंग के पीछे लगे हैं| इनकी पहचान हो चुकी है और ठिकानों का पता भी चल चुका है| बहुत जल्द पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी|