सावधान -: साइबर ठगों ने ठगने का बनाया नया प्लान, अब ऐसे बना रहे शिकार

साइबर ठगों का भय दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| अब साइबर ठगों ने लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए नया तरीका खोजा है| इसमें वह महिलाओं को शिकार बना रहे हैं| ऐसे में माताओं को सावधान रहने की आवश्यकता है| ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अनजान नंबर से मम्मियों को फोन पर हाय मां मैसेज आ रहे हैं| ऐसे मैसेजेस से सचेत रहने की जरूरत है| यह साइबर ठगों का नया स्कैम है| जिससे चंद सेकंड में अकाउंट खाली हो रही है|


साइबर ठग खुद को बेटा या बेटी बताकर बातों में फंसा रहे है और फिर लिंक भेजकर या इंटरनेट बैंकिंग आदि ब्लॉक होने का झांसा देकर मदद मांग रहे है| साइबर पुलिस ने इस तरह की स्कैम से लोगों को सचेत किया है| ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही है| लेकिन अभी तक उत्तराखंड में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है| लेकिन साइबर पुलिस ने सभी को इस तरह के मैसेज पर गोर न करने की सलाह दी है|
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा के अनुसार, अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज से कुछ भी अजीब लगे तो उत्तर न दें, उस नंबर को ब्लॉक कर दें| अगर बार-बार मैसेज आ रहे हैं तो 1930 पर शिकायत करें| क्यूआर कोड से कोई पैसे भेजने की बात कहे तो सतर्क रहें, क्यूआर कोड से भुगतान किया जाता है ना कि लिया जाता है| व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर किसी से बात ना करें और अपनी फेसबुक आईडी लॉक रखें|