सावधान -: साइबर ठगों ने लोगों को झांसा देने के लिए अपनाया नया तरीका, यहां युवक से 16 लाख ठगे

नैनीताल| लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए साइबर ठगों ने अब नया तरीका अपना लिया है| आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं| इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहां पॉलीशीट निवासी युवक को साइबर ठगों ने ऑनलाइन नौकरी का लालच दिया|


पहले युवक को कुछ मुनाफा भी दिया और बाद में ऑनलाइन ट्रेंडिंग के नाम पर रुपया लगवाया| लालच में आने के बाद युवक से 16 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की गई है| यह रुपया एक बार में नहीं बल्कि बार-बार लिया गया है|
ठगों ने विश्वास बढ़ाने के लिए कई माध्यम अपनाएं|
जानकारी के मुताबिक, पॉलीशीट निवासी 28 वर्षीय युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने ओपन टू वर्क जॉब के लिए ऑनलाइन रिज्यूम डाला था| बीते 16 मई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया| जिसमें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर रुपया मिलने की बात हुई| पीड़ित को एक टेलीग्राम आईडी से बात करने को कहा गया| फिर उसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने का टास्क दिया गया| फिर लिंक आने लगे, जिसको सब्सक्राइब करने पर उसके पेटीएम वॉलेट में रुपए भी आने लगे| इससे उसका विश्वास बढ़ गया| इसके बाद युवक को नया टास्क दिया गया| 17 मई को उसके पेटीएम पेमेंट बैंक खाते से 2000 रुपए उसने बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया| युवक का कहना है कि यह सारी बातें टेलीग्राम के माध्यम से होती थी| 17 मई को युवक ने जब एसबीआई बैंक खाते से 5000 रुपये एक अन्य खाते में डाले तो उसकी धनराशि वापस नहीं हुई| फिर युवक को बताया कि क्रिप्टो करेंसी में और रुपया लगाओ तब मुनाफा होगा| इस तरह से युवक बार-बार रुपया डालता गया| लेकिन जमा की गई धनराशि वापस नहीं आई| इसके बाद जब धनराशि वापस नहीं आई तो ठगों ने युवक को कहा कि पिछली धनराशि डूब गई है|
अगर रुपया वापस चाहिए तो फिर से रुपए जमा करने होंगे| 19 मई को युवक ने अपनी मम्मी के बैंक खाते से 6,15,000 रुपये जमा करवाएं| उसके बाद युवक से साइबर ठगों ने कहा कि मुनाफे के 30 प्रतिशत रुपये 4,76,706 टैक्स के रूप में जमा कर दो| युवक ने अपने बैंक खाते से यह रकम भी डाल दी|
जब युवक को ठगी का अहसास हुआ, तब तक युवक ने 1696720 की धनराशि जमा कर दी थी| इसके बाद युवक ने साइबर सेल में शिकायत की| जिस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है|