सावधान -: साइबर अपराधियों ने अब पेंशनरों को बनाया निशाना

अल्मोड़ा| जिले में अब साइबर अपराधियों ने पेंशनरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है| साइबर ठग विभिन्न प्रलोभन देकर पेंशनरों को दस्तावेजों को ऑनलाइन कराने के लिए फर्जी कॉल करके ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं|


अल्मोड़ा के मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र प्रकाश गंगवत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान में साइबर अपराधी पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल कर रहे हैं| साइबर अपराधियों के पास पेंशन धारकों का पूरा डाटा, नियुक्ति की तारीख, सेवानिवृत्ति की तारीख, पीपीओ नंबर, आधार कार्ड संख्या, स्थाई पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि की जानकारी होती है| साइबर अपराधी उन्हें इस डाटा के साथ कॉल कर पेंशन संबंधी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए कॉल कर रहे है| उन्होंने कहा कि पेंशन धारक ऐसे किसी भी कॉल करने वाले के झांसे में ना आए| शासन के निर्देशानुसार पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र राज्य के किसी भी कोषागार, उपकोषागार में स्वयं उपस्थित होकर या जन सेवा केंद्र में ई-जीवन प्रमाण के माध्यम से जमा कर सकते हैं|