पर्यटकों को बेहतर सेवाएं और युवाओं को रोजगार -: नेचर टूरिस्ट गाइड कराएंगे पर्यटकों को पहाड़ और जंगल की सैर

देहरादून| पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और वन विभाग के सहयोग से युवाओं को नेचर टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| 9 जिलों में अब तक 410 युवाओं को गाइड का प्रशिक्षण दिया गया जो वर्ड वाचिंग, सफारी, ट्रैकिंग, माउंटेरिंग समेत पर्यटकों को जंगलों की सैर करने में मार्गदर्शन करेंगे|


दरअसल, देश-दुनिया से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवाएं और मार्गदर्शन करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से युवाओं को नेचर हेरिटेज गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है| पर्यटन, वन विभाग के साथ नेशनल काउंसलिंग वोकेशनल ट्रेनिंग के सहयोग से नेचर टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है| अब तक 9 जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में 410 युवाओं को नेचर टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग दी गई है, जबकि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, चंपावत के नंदौर, उत्तरकाशी जिले के सांकरी में प्रशिक्षण कैंप किया जाता है|


अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद्र के मुताबिक, पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण कैंप लगाकर नेचर और हेरिटेज टूरिस्ट गाइड तैयार किया जा रहे हैं| इससे गाइडों के माध्यम से पर्यटकों को उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिल सकेगी|