यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग में अपनी सेना नहीं देगा बेलारूस…… राष्ट्रपति ने किया स्पष्ट

आज दिनांक 4 मार्च 2022 को शुक्रवार के दिन बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको यह स्पष्ट कर दिया है कि बेलारूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भाग नहीं लेगा। तथा ना ही उन्हें अपनी सेना देगा। वैसे तो बेलारूस रूस का सहयोगी है मगर आज शुक्रवार के दिन लुकाशेंको ने स्पष्ट किया है कि उनकी बात व्लादिमीर पुतिन से हुई और कई देर तक बातचीत भी चली और रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए बेलारूसी क्षेत्र का उपयोग भी किया है। मगर बेलारूस के राष्ट्रपति का कहना है कि वह अपनी सेना यूक्रेन के खिलाफ रूस को नहीं देंगे। बता दें कि ये यूद्ध और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है तथा आज शुक्रवार के दिन पहली बार यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह के शहर मायकोलायिव में रूसी सैनिकों ने प्रवेश किया है। यह जानकारी यूक्रेन के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा दी गई है।

One thought on “यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग में अपनी सेना नहीं देगा बेलारूस…… राष्ट्रपति ने किया स्पष्ट

Comments are closed.