
उत्तराखंड राज्य में बाकी चुनावी राज्यों की तरह 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आने वाले हैं मगर चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का कयास लगा रहे हैं। और इसी दौर में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है, कि इस बार जनता ने बदलाव के मार्ग को चुनते हुए कांग्रेस को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाया है। उन्होंने यह बातें प्रेस वार्ता के दौरान कही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार कॉन्ग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और भाजपा की हार निश्चित है तथा पोस्टल बैलट को लेकर उठे सवाल में उनका कहना था कि वीडियो वायरल हो रहा है तो ऐसे में सवाल तो उठेगा ही। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में सभी को मतदान का अधिकार होता है तथा यही व्यवस्था सेना में भी होनी चाहिए तथा जवान खुद तय करेगा उसे किस दल के प्रत्याशी को वोट देना है मगर वायरल हुए वीडियो में एक ही व्यक्ति वोट डालते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा है कि इस बार जनता ने बदलाव का रास्ता चुना है।
