जनवरी 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक……… देखिए बैंक हॉलिडे लिस्ट

आगामी नव वर्ष 2022 के प्रथम माह यानी कि जनवरी में 15 से भी अधिक दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहक बैंकों की हॉलिडे लिस्ट देखने के बाद ही घर से बैंक का काम करने के लिए निकले बैंकों की यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन हो सकती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार देशभर में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंकों के लिए 16 छुट्टियां दी गई हैं जो इस प्रकार हैं।

1 जनवरी 2022 को पूरे देश में नए साल की छुट्टी रहेगी। उसके बाद सिक्किम में 4 जनवरी को लोसूंग की छुट्टी रहेगी। 11 जनवरी को मिजोरम के बैंक मिशनरी डे के उपलक्ष में बंद रहेंगे। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन तथा 14 को मकर संक्रांति के दिन में देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे इसलिए 14 जनवरी को कोई भी बैंक संबंधी काम करने के लिए पहले पता करवा ले। उत्तरायण पुण्य काल मकर संक्रांति का अवकाश 15 जनवरी को दिया गया है। 18 जनवरी को थाई पूसम के कारण चेन्नई के बैंक बंद रहेंगे तथा 26 जनवरी को देश भर के बैंकों में गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। 31 जनवरी को असम की बैंक बंद रहेंगे इसके अलावा भी 2,8,9 ,16, 22 ,23 ,30 को रविवार, दूसरा शनिवार, तथा चौथा शनिवार का अवकाश रहेगा। इन दिनों पहले ग्राहक पता करें की बैंक खुले हैं या नहीं तभी घर से बैंक के काम के लिए जाएं।