Bank Holiday -: बैंक से जुड़ा जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें, जुलाई में इतने दिन रहेगा अवकाश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने यानी जुलाई में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे|


इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल है| कुछ छुट्टियां स्थानीय त्योहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी|
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें|
आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट में साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 5 जुलाई को गुरु हरगोविंदजी जयंती, 6 जुलाई को एमएसआईपी डे, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टी घोषित की गई है|
इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही बैंक जाने का प्लान करें| बता दें बैंक में ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी|