बजरंग दल के कार्यकर्ता की करी गई हत्या……. मामले में तीन गिरफ्तार

कर्नाटक। बीते सोमवार को कर्नाटक में एक बजरंग दल के नेता हर्ष की धारदार चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा है कि हिजाब का विरोध करने और शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड का समर्थन करने के लिए ही शिमोगा में जिहादी कट्टरपंथियों ने हर्ष की हत्या कर दी। उधर हर्ष की शव यात्रा के दौरान भी लोगों में काफी गुस्सा फूट पड़ा और लोग हिंसा करने पर उतर आए इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई जिसमें एक पत्रकार महिला पुलिस सहित कई लोग घायल भी हुए हैं। हर्ष बजरंग दल का कार्यकर्ता था तथा उसकी उम्र 28 वर्ष थी। उसकी मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से पुलिस ने एक को शिमोगा तथा दो लोगों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। तथा अब पुलिस बचे हुए दो आरोपियों की भी तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह जांच कर रही है तथा जल्दी ही बचे हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।