बागेश्वर। खाली बर्तनों से महिलाओं ने किया एसडीएम ऑफिस में प्रदर्शन, पानी न मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बागेश्वर। नगर के दूर-दराज के गावों कफलखेत, मजियाखेत, सैंज की ग्रामीण महिलाओं ने आज शनिवार के दिन एसडीएम ऑफिस में पानी की किल्लत के चलते प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि बीते 5 दिसंबर से उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में पानी की जिम्मेदारी पहले नगरपालिका के पास थी तथा बाद में जल संस्थान को दे दी गई और अब जब पानी नहीं आ रहा है, तो दोनों विभागों द्वारा एक दूसरे पर जिम्मेदारियां थोपी जा रही है मगर कोई भी गांव में पानी नहीं पहुंचा पा रहा है।

उनका कहना है कि इतने दिनों से पानी की किल्लत झेलते हुए अब हमारे सब्र का बांध टूट गया है यदि अब हमारे गांव में पानी नहीं आया तो हम आंदोलन करेंगे। तथा पानी की किल्लत लेकर महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस में खूब प्रदर्शन किया व शासन -प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की महिलाओं ने कहा कि पानी की किल्लत को लेकर हमने पहले जल संस्थान को सूचित कर दिया था मगर वहां पर भी हमारी परेशानियों को अनदेखा किया गया और पानी पहुंचाने की कोशिश नहीं की गई इसलिए हमें यहां पर आकर प्रदर्शन करना पड़ा। तथा उन्होंने कहा कि शादी- विवाह के चलते आजकल गांव में शादी समारोह निपटाना काफी मुश्किल हो जा रहा है यदि अब हमारी परेशानियों को अनदेखा किया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा महिलाओं ने खाली बर्तनों से एसडीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके गांव में पानी पहुंचा दिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में प्रेमा देवी, विमला देवी, मुन्नी जोशी, तारा कांडपाल, उमा गुरुरानी, भावना जोशी, सोनू मेहता समेत 30 महिलाएं शामिल थी। प्रदर्शन के बाद एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी द्वारा उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा गया कि वे दोनों विभागों की बैठक कराकर गांव में पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंप देंगे।