बागेश्वर – जनपद में किसकी बनेगी अब सरकार -जिला पंचायत की 19 सीटों में 9 बीजेपी, 6 काग्रेस और 4 सीटों में निर्दलीय प्रत्याशी

बागेश्वर । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जिले में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गये हैं। चुनाव के दौरान मौसम ने भी मतदाताओं का साथ दिया। जिले की 19 जिला पंचायत सीटों में भाजपा से बसन्ती देव,नीमा गडिया,ज्योति राठौर, हेमलता शारदा देबी, जर्नादन लोहुमी, शोभा आर्या,सीमा आर्या, बिशाखा खेतवाल तथा काग्रेस से सुन्दर गडिया, सरोज देबी, गोपा धपोला, राजू नेगी, बबलू नेगी, बलवन्त राम और निर्दलीय प्रतयाशियों में विजया कोरंगा, कुन्दन प्रसाद, नवीन परिहार व भाष्कर बोरा शामिल हैं।
चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों राजनैतिक दलों के अपने-अपने कयास लगाने शुरु हो गये हैँ जबकि निर्दलीय प्रत्याशी समीकरणों को गडबडा रहे हैं। फिलहाल चुनावी समीकरण सामान्य ही बने हैँ। यहां पर जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी के लिये काग्रेस व बीजेपी अवश्य ही आजमाइश करेंगे।

Leave a Reply