उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ जल संकट भी तेजी से गहरा रहा है। बता दे कि पिछले कई समय से बारिश ना के बराबर हुई है इसलिए प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने लगे हैं तथा नलों में भी पानी नहीं आ पा रहा है।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है लोगों की जल संबंधी आवश्यकताओं में भी वृद्धि हो रही है लेकिन लोगों को पानी उचित मात्रा में मिल नहीं पा रहा है। बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पानी की कभी से काफी परेशान है। बागेश्वर के दुग- नाकुरी तहसील के प्रचार और आसपास के गांव में बारिश का संकट गहराने लगा है जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ रही है। हर घर जल हर घर नल योजना के तहत लोगों को पानी तो बहुत दूर की बात अब जल संस्थान से भी पानी नहीं मिल रहा है और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।