बागेश्वर । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बागेश्वर के लिए नियुक्त मा0 प्रेक्षक, चंद्र सिंह इमलाल ने गुरुवार को विकास खण्ड बागेश्वर के कुल 8 बूथों, विकास खण्ड गरूड़ के 09 बूथों एवं विकास खण्ड कपकोट के कुल 05 बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों, मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं भ्रमण के दौरान मा0 प्रेक्षक ने मतदाताओं से भी निर्भीकता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।