
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में स्थानीय लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। बता दें कि ग्रामीणों ने ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर प्रदर्शन करते हुए अपनी समस्याएं व्यक्त करी और आरपार की लड़ाई का ऐलान भी किया तथा शीघ्र बंदरों की समस्या से निजात की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बंदरों की समस्या से निजात नहीं मिला तो 10 फरवरी को सड़कों पर जनसैलाब उतरेगा। सिविल सोसाइटी के तत्वाधान में ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर जनसभा आयोजित की गई संयोजक एडवोकेट डीके जोशी का कहना था कत्यूर घाटी में बंदरों ने काश्तकारों व व्यापारियों के लिए मुश्किल में पैदा कर दी हैं और बंदर लगातार आतंक फैला रहे हैं। बंदर न सिर्फ खेती चौपट कर रहे हैं बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। खाश्तकारो का खेती से मोह भंग होता जा रहा है एवं बंदर लोगों पर भी हमला कर रहे हैं इसके साथ ही जन गीतों से लोगों को जागरुक भी किया गया। जनसभा में बंदरों की समस्या पर गीत सुनाकर लोगों को बांधे रखा।