बागेश्वर:- महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम बना समान नागरिक संहिता- जिलाधिकारी

बागेश्वर । समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास भवन सभागार, बागेश्वर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बागेश्वर आकांक्षा कोंडे, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या एवं विधायक पार्वती दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार का लाइव संबोधन सुना। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता की मूल भावना, सामाजिक समरसता, समान अधिकारों तथा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, ग्राम प्रशासकों, अधिशासी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित हितधारकों से संवाद किया। उन्होंने यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया में आ रही व्यवहारिक समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी ली तथा उनके प्रभावी समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कानून है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड संविधान के अनुच्छेद 44 को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बना है तथा जनपद बागेश्वर यूसीसी पंजीकरण में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है। उन्होंने जिले में और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया। यूसीसी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, रजिस्ट्रार, सब-रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न यूसीसी जागरूकता प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों प्रियांशु, लक्षिका एवं अक्षत को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमला देवी, सरस्वती देवी एवं नेहा देवी को यूसीसी मैरिज सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
सम्मानित होने वालों में ग्राम प्रधान मीरा देवी, आनंद राम, देशराज कठायत, संदीप असवाल, बबीता कोरंगा, आनंद सिंह कपकोटी, धीरेन्द्र परिहार, महेंद्र सिंह, गौरव कुमार, अमित कुमार, रेणुका शाही सहित सीएससी संचालक मनोज सिंह, भागवत सिंह, मीनू तिवारी एवं रोहित बहुगुणा शामिल रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि आजादी के बाद समान नागरिक संहिता अपनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसमें सभी धर्मों के लिए एक समान कानून लागू किया गया है। उत्तराखंड में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए विवाह एवं लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।
विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने प्रतिभाग कर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी यूसीसी को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने यूसीसी कानून को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इसे जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए व्यापक कार्य किया गया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply