बागेश्वर – स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों में अयोजित किए स्वास्थ्य शिविर

बागेश्वर । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफलीगैर, कौसानी एवं कन्धार में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 348 लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में गैर-संचारी रोगों की जांच की गई, जिनमें हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर तथा श्वसन संबंधी रोग शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि इन बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपस्थित मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। साथ ही, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य व किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता गतिविधियां संचालित की गईं। इन प्रयासों के माध्यम से मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा बेहतर पोषण पर भी विशेष बल दिया गया।
सेवा पखवाड़ा के तहत 27 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वज्यूला, घेटी, देवनाई,आयुष्मान आरोग्य मन्दिर,पंद्रपाली,बौरबलड़ा,भटोली,कन्याली कोट,भण्डारी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Reply