बागेश्वर:- नदियों में अवैध खनन को लेकर जारी हुआ सख्त कार्यवाही का अल्टीमेटम….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में लगातार सरयू नदी में घिरौली झूला पुल के पास अवैध खनन हो रहा है। बता दे कि लोडर मशीन से यहां पर अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी प्रशासन को भनक लग गई और शुक्रवार को टीम वहां पहुंच गई। इस मामले में जांच प्रारंभ हो गई है और नदी के ऊपर बने रास्ते को भी हटाया गया।

सरयू नदी में अवैध खनन को लेकर तहसील प्रशासन काफी सख्त हो गया है तथा लोडर मशीन से नदी पर खनन की शिकायत भी प्रशासन को मिली जिसके बाद तत्काल एक्शन लिया गया। बता दे कि नदियों में लोडर मशीनों से खनन करना प्रतिबंधित है और वहां पर खनन पट्टे की जांच भी की जाएगी। मैन्युअल खनन नहीं किया गया तो पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा। फिलहाल नदी पर बना रास्ता हटा दिया गया है और लोडर मशीनों से खनन करने पर सख्त कार्यवाही का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। इसके लिए राजस्व पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं।