बागेश्वर:- गोमती नदी में डूबे दो युवक……. मौत

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गोमती नदी में डूबने से दो युवाओं की मौत हो गई और राजस्व टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई तथा शवो कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया जैसे ही इस बात की खबर मिली आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह लोग प्रसिद्ध नरसिंह देवता के मंदिर में पूजा करने के लिए आए थे तथा 5 दोस्त ऑल्टो कार से आए और विधिवत पूजा करने के बाद पांचों युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नरसिंहचौरा गांव के पास गोमती नदी में नहाने के लिए उतर गए। थोड़ी देर बाद दो युवक नदी की गहराई में डूब गए तथा अन्य तीन युवक उनके बाहर आने का इंतजार करने लगे लेकिन जब बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकले तो तीनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों को नदी से बाहर निकाला गया तथा परिजनों को इस बात की खबर मिलते ही उनमें कोहराम मच गया।