बागेश्वर – विकासखण्ड बागेश्वर,गरुड़ और कपकोट तीनों में प्रमुख पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र हुए दाखिल

बागेश्वर । विकासखंड बागेश्वर से ब्लाक प्रमुख पद के लिए उमा देवी व दीपा देवी,विकास खण्ड गरुड़ से ब्लाक प्रमुख पद के लिए देवेन्द्र परिहार व किशन बोरा तथा विकास खण्ड कपकोट से भावना व बंदना ने नामांकन पत्र दाखिल किये है।
ज्येष्ठ प्रमुख विकासखण्ड बागेश्वर पद के लिए दीपा,मनीष व हरीश चन्द्र और कनिष्ठ प्रमुख पद हेतु दीपा देवी व हरीश चन्द्र,विकासखण्ड गरुड़ से ज्येष्ठ प्रमुख नन्दन थापा व भगवान सिंह व कनिष्ठ प्रमुख पद हेतु भगवती व ज्योति आर्या ने नामांकन दाखिल किया है जबकि कपकोट से ज्येष्ठ प्रमुख पद हेतु कुंजर सिंह,निर्मला व पूजा देवी तथा कनिष्ठ प्रमुख के लिए अनीता देवी विक्रम सिंह खाती और सरोजनी देवी ने नामांकन दाखिल किया है।