
बागेश्वर। प्रदेश सरकार की पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के अंतर्गत बुधवार को कपकोट विधानसभा क्षेत्र की शामा एवं सिमगड़ी न्याय पंचायतों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों ने दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया तथा उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
दोनों शिविरों में 860 लोगों ने प्रतिभाग कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविरों में 59 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 27 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के 56 प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
शामा इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर उप जिलाधिकारी कपकोट अनिल चन्याल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया उपस्थित रहे। जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप सरकार आज स्वयं जनता के द्वार तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र व्यक्ति को अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो।
जबकि सिमगड़ी न्याय पंचायत के अंतर्गत इंटर कॉलेज स्यांकोट में भी बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे।
शिविरों के दौरान स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण, कृषि एवं उद्यान सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त कीं। उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केवल समस्या का समाधान करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि समाधान की सूचना संबंधित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से दी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

