बागेश्वर:- आपदा की स्थिति में सचेत किये जाने वाले सायरन का ट्रायल आज

बागेश्वर। पुलिस द्वारा बताया गया है कि कोतवाली बागेश्वर, थाना काण्डा एवं थाना कपकोट में आपदा की स्थिति में सचेत किये जाने हेतु आपदा विभाग द्वारा सायरन लगाये गये है । इस सायरन की ध्वनि क्षमता करीब 5 किलोमीटर है दिनांक 24. 8.2025 को दिन में करीब 11:00 बजे उपरोक्त सायरन का ट्रायल लिया जाएगा जिसमें कुछ देर के लिए सायरन बजाया जाएगा अतः समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी जनता में यह प्रचार- प्रसार करें कि सायरन बजने की स्थिति में किसी प्रकार से भ्रम की स्थिति ना बने यह सिर्फ ट्रायल होगा।