
बागेश्वर। पुलिस द्वारा बताया गया है कि कोतवाली बागेश्वर, थाना काण्डा एवं थाना कपकोट में आपदा की स्थिति में सचेत किये जाने हेतु आपदा विभाग द्वारा सायरन लगाये गये है । इस सायरन की ध्वनि क्षमता करीब 5 किलोमीटर है दिनांक 24. 8.2025 को दिन में करीब 11:00 बजे उपरोक्त सायरन का ट्रायल लिया जाएगा जिसमें कुछ देर के लिए सायरन बजाया जाएगा अतः समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी जनता में यह प्रचार- प्रसार करें कि सायरन बजने की स्थिति में किसी प्रकार से भ्रम की स्थिति ना बने यह सिर्फ ट्रायल होगा।