बागेश्वर:- पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर में स्थापना दिवस पर किया गया वृक्षारोपण……पूर्व निर्मित मंच को बड़ा बनाये जाने व छत निर्माण का दिया प्रस्ताव

बागेश्वर – पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर बागेश्वर में मंगलवार को स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। परिसर की स्थापना 27 जनवरी 2021को हुई थी, जिसकी स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशन सिंह मलड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नरेंद्र सिंह खेतवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से शाल उड़ाकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पदम् पौधे के पौधारोपण कर की गई। जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों की नृत्य एवं गीत प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। वृक्षारोपण के दौरान बेड़ू, शहतूत,अनार,दाड़िम,अखरोट,मेहंदी व पद्म के पौधे सम्मिलित थे। बतौर
मुख्य अतिथि किशन सिंह मलड़ा ने परिसर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह खेतवाल ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में परिसर निदेशक द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply