बागेश्रर – मतदान कार्मिकों का दो पालियों में चलेगा प्रशिक्षण

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर बीडी पांडेय महाविद्यालय परिसर स्थित सभागार में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र 17 जुलाई से प्रारंभ हुआ, जो आज 19 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतर्गत 850 मतदान अधिकारियों के साथ ही 03 जोनल व 11 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. तिवारी ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों को संबोधित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक लोकतंत्र की इस महायात्रा के सफल संचालन में अपनी भूमिका को पूर्ण निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाएं।
सीडीओ ने बताया कि 24 जुलाई को प्रस्तावित मतदान के लिए कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ मतदान केंद्रों की 48 पोलिंग पार्टियाँ 22 जुलाई को प्रस्थान करेंगी, जबकि शेष पोलिंग पार्टियाँ 23 जुलाई को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार रवाना होंगी। सभी कार्मिकों को समय से अपने मतदान केंद्रों पर पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा हैंडबुक, चेकलिस्ट और वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरण—जैसे मतपेटियों की सीलिंग, संचालन, खोलने व बंद करने आदि—का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी एवं व्यावहारिक पक्षों की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल प्रशिक्षण एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, नोडल कार्मिक शसंगीता आर्या (डीडीओ), सहायक नोडल अधिकारी दीप चंद्र जोशी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. राजीव जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply