बागेश्वर:- तय कीमत से अधिक महंगे बेचे टमाटर….. चार दुकानदारों को जारी किया गया नोटिस

बागेश्वर। जिले में तय कीमतों से अधिक दाम पर टमाटर बेचने के चलते चार दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। पूर्ति विभाग ने अधिक महंगे टमाटर बेचने पर नगर के चार सब्जी विक्रेताओं को नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि सब्जी के नए रेट बीते बुधवार को जारी किए गए और बुधवार को जारी सब्जी के फुटकर मूल्य के अनुसार आलू कोल्ड स्टोरेज ₹30 किलो और नया आलू ₹40 किलो तथा टमाटर 85 और लौकी ₹30 किलो इस तरह से दाम तय किए गए लेकिन जिले में टमाटर तय कीमत से ₹5 किलो अधिक महंगे बेचे जा रहे थे और ऐसे में पकड़ में आए चारों दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए भविष्य में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सब्जी न बेचने की हिदायत दी गई है। सब्जी के दाम नियंत्रित करने के लिए लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है और निरीक्षण के दौरान ही अधिक महंगी सब्जी बेचते हुए दुकानदार पकड़े गए जिन्हें नोटिस जारी किया गया है और भविष्य में तय कीमतों पर ही सब्जी बेचने की हिदायत दी गई है।