बागेश्वर – श्री श्री 1008 काशिव देव मंदिर में लगा क्षेत्र का स्याल्दे बिखौती का मेला

बागेश्वर (कपकोट) तहसील मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कपकोट की मनोरम पहाड़ी पर स्थित श्री श्री 1008 काशिल देव के पावन धाम में आयोजित क्षेत्र का सुप्रसिद्ध स्यालदे बिखोती का मेला भंडारे के साथ संपन्न हो गया है l
मेले में सुबह से ही भीड़ जुटी रही l श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कीl ग्रामीणों ने काशिल देव को नए अनाज से बना भोग अर्पित किया l मंदिर में दूर दूर से पहुँचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की l उन्होंने मनौती पूरी होने पर मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाकर शंख, घंटियां समेत अन्य पूजा के काम आने वाले बर्तन चढ़ाए l श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थापित भगवती माता, बाण देवता, राधा कृष्ण औऱ हनुमान जी के मंदिर में भी पूजा की l चेली बेटियों ने राजा रत कपकोटी की बेटी के मंदिर में गुड़िया बनाने के काम आने वाले वस्त्र चढ़ाए l श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख,शांति औऱ खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से गोदान किया । भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए l
अनेक बच्चों को शंख का पानी पिया l बताते हैं कि जिन बच्चों की आवाजें हकलाती है या सही बोलने में दिक्कतें आती हैं उन्हें मंदिर के शंख से पानी पिलाने से उनकी वाणी खुल जाती है । मंदिर में सुबह, दोपहर औऱ सायंकाल में महा आरती हुई l लोगों ने काशिल देव से फसलों की अतिवृष्टि से सुरक्षा की प्रार्थना की l पुजारी गणेश चंद्र उपाध्याय, गिरीश चंद्र उपाध्याय औऱ नवीन उपाध्याय ने प्रसाद बांटा l सामूहिक गोदान पं. बसंत बल्लभ जोशी ने किया l विधायक सुरेश गड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट आदि ने काशिल देव के दर्शन कर पूजा पाठ किया l विधायक गड़िया ने मेले की सभी को बधाई देकर देश प्रदेश में सुख शांति की प्रार्थना की l वहां प्रशासक ग्राम पंचायत सीता देवी, बीडीसी सदस्य विमला देवी, सभासद गजेंद्र कपकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कपकोटी, पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, तारा सिंह कपकोटी, पूर्व प्रधान पूरन कपकोटी महेश कपकोटी, लक्ष्मण सिंह कपकोटी, राजेंद्र, कपकोटी, महेश कपकोटी, खीम, दीवान, कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट थे l

Leave a Reply