बागेश्वर- नाबालिग को भगा कर ले जा रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर। जिले में आज दिनांक 22 जनवरी 2022 को शनिवार के दिन नाबालिक को भगा कर ले जा रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तथा नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बीते 4 जनवरी 2022 को राजस्व क्षेत्र अमसरकोट के एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई कि नाबालिक बच्चे बिना घर से बताएं चली गई है। इसके बाद यह मामला रेग्यूलर पुलिस को सौंपा गया।

जिसके बाद एसपी ने किशोरी की छानबीन के लिए टीम का गठन किया और पुलिस द्वारा आज शनिवार के दिन गिरेछिना के पास से किशोरी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया तथा उसे बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी बदमाश पंथगांव झुपुलचौरा थाना सोमेश्वर निवासी दीपक कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।तथा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।