बागेश्वर- गिरफ्तार हुआ मां बेटे का हत्यारा…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में पिंगलो दोहरे हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया है। बता दें कि पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मां, बेटे की हत्या करने वाला आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है। कुछ दिनों पहले बागेश्वर में एक साथ मां ,बेटे के शव बरामद हुए थे और पुलिस ने मामले में सीसीटीवी कैमरे खगाले तो उन्हें आरोपित का पता चला। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित दिल्ली भाग गया था और इस हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं द्वारा 25000 और पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। बीते शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान इस मामले का पर्दाफाश किया गया है ।जानकारी के मुताबिक बागेश्वर में पिंगलो शिव मंदिर के पास नदी किनारे महिला और कुछ दूरी पर एक बालक का शव बरामद हुआ और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। मामले में पिंगलो गांव के अलावा गरुड़ और बैजनाथ क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले गए और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। पिंगलो आए हुए आरोपित ने पहले फंदे से महिला और बाद में बालक की हत्या की और महिला के मरने के बाद उसने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया और चेहरे को भी बिगाड़ने की कोशिश की ताकि कोई पहचान ना सके और घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली भाग गया। घटनास्थल से पूर्व में चाकू भी बरामद किया गया है तथा आरोपित ने रस्सी को झाड़ी में छुपा कर रखा था उसकी निशानदेही से चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपित सौकरोल, इनरवा, बेतिया बिहार निवासी मुन्ना महतो पुत्र इंद्रजीत महतो को पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया है।वह इस घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग गया था और उसके घर में पत्नी तथा तीन बच्चे हैं। दिल्ली से पहाड़ घुमाने का झांसा देकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया।