
उत्तराखंड राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है। बता दें कि बागेश्वर के जंगल जल रहे हैं और बारिश ना होने के कारण जंगलों में आग भी बढ़ रही है। बीते बुधवार को बागेश्वर में आग काफी भड़क गई और जिलाधिकारी कार्यालय के नीचे तक जंगल की आग पहुंच गई। फायर की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद वन क्षेत्र धर्मघर के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली और वन विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है। एक तरफ सूर्य की तपिश और दूसरी तरफ जंगलों की आग ने लोगों की समस्याओं को काफी बढ़ा दिया है। आग से उठने वाला धुआं और उड़ने वाली राख से लोग बीमार हो रहे हैं। बीते बुधवार को बागेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय के नीचे जंगल में आग लग गई जिससे विकास भवन और कलेक्ट्रेट परिसर पर अफरा-तफरी मच गई। फायर यूनिट के जवानों ने इस दौरान त्वरित कार्यवाही की। मिनी हाई प्रेशर वाटर से आग पर पानी फेंका गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बता दें कि इन दिनों वन विभाग की टीम को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जंगल में आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही हैं जो कि चिंताजनक है
