ऋषिकेष में पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध पत्रकारों में तीव्र आकोश व्याप्त है।घटना से गुस्साये पत्रकारों ने तहसील पहुंच कर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इण्डिया से जुड़े हुए पत्रकारों ने संगठन के संरक्षक आनन्द बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार निशा रानी के माध्यम से भेजकर शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की हैं।
इससे पूर्व सभी पत्रकारों की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों पर चिन्ता जताई गयी। पत्रकारों ने कहा कि माफियाओं द्वारा पत्रकारों के साथ किये जा रहे हमले गम्भीर चिन्ता बनती जा रही हैं जिससे पत्रकार वर्ग अपने -आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरकार को पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त -से सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। बैठक के उपरान्त सभी पत्रकार संरक्षक आनन्द बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार को गरुड़ तहसील पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन देने वालों में एसोशिएशन के पत्रकार दिनेश नेगी, अनिल पाण्डेय, अखिल जोशी , चन्द्र शेखर बड़सीला,रमेश चन्द्र पाण्डेय (बृजवासी),अर्जुन राणा, जगदीश पाण्डेय, बिपिन जोशी आदि शामिल थे।