
बागेश्वर।इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दें कि कौसानी- गरुड़- बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आईटीआई के पास एक बाइक ट्रक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक चालक और सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। यह दोनों इस हादसे के दौरान सड़क पर गिर गए और इनके सर पर गंभीर चोट लग गई जिसके कारण इन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है और इस घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि मोटरसाइकिल ने ट्रक को ओवरटेक किया और उसी के सामने डंपर खड़ा था अचानक सामने डंपर को देख बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा तथा पत्थर से बाइक टकरा गई। जिसमें चंदन सिंह शाही निवासी और असों गांव कपकोट तहसील और उनके साथी की मौत हो गई। इस बात की सूचना घर वालों को मिलने के बाद उनमें कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार यदि इन लोगों ने हेलमेट पहना होता तो शायद यह लोग बच जाते। मगर इन दोनों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था इसलिए सड़क पर गिर गए। इनके सर पर चोट आ गई और दर्दनाक मौत हो गई।
