
बागेश्वर – आयुक्त एवं अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशाशन के निर्देशों के क्रम में नशा मुक्त उत्तराखंड एवं नकली दवाइयों की रोकथाम अभियान के तहत एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में चल रहे सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन”अभियान के तहत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
इस टीम में औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशाशन शामिल है । इन अभियानों के तहत बागेश्वर स्थित 3 मेडिकल स्टोरों का ओचक निरीक्षण किए गया जिसमें सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय सुनिश्चित किया गया।साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर सी सी टी वी केमेरा एवं उसकी रिकॉरडिंग भी चेक की गई। एक्सपाएरी दवाओं के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। प्रभावी औषधियों के उचित क्रय विक्रय बिलों का भी निरीक्षण किया गया। नारकोटिक औषधियों को डाक्टर के पर्चे पर ही देना सुनिश्चित किया गया। साथ ही जिन मेडिकल स्टोरों में कुछ अनियमितताये मिली उन मेडिकल स्टोर स्वामियों को उनका स्पष्टीकरण एवं अनुपालन पांच दिन के भीतर औषधि निरीक्षक बागेश्वर कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया एवं अनुपालन न प्रस्तुत करवाने के क्रम में लाइसेंस निलंबन की संस्तुति किए जाने हेतु चेतावनी भी दी गयी है। औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 के तहत लाइसेंस की सभी शर्तों का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक पूजा रानी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों को जन स्वास्थ्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी के बारे में बताया साथ ही औषधियो के उचित रखरखाव हेतु उन्हें दिशा निर्देश भी दिए गये। मेडिकल स्टोर संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि दवा केवल पंजीकृत एवं लाईसेंस होलसेलर से ही खरीदें तथा किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होन पर औषधि प्रशासन को तुरंत सूचित करें। एक्सपायर्ड दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव से भी मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं दुकानों पर आने वाले मरीजों को अवगत करवाया एवं, सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान का उद्देश्य भी सभी को बताया गया अभियान का उद्देश्य
दवाओं का सुरक्षित उपयोग बताते हूए कहा कि वे डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दवाएं लें और किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट ज़रूर जांचें। सुरक्षित भंडारण यह भी सुनिश्चित करे कि लोग हानिकारक या एक्सपायरी दवाओं को बच्चों से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें। जन जागरूकता प्रभावी दवाओं के दुरुपयोग और दवाओं के गलत इस्तेमाल से होने वाले खतरों के बारे में उपस्थित सभी लोगों को जागरूक कराया गया।
उक्त अभियान एवं कार्यवाही जनपद में जारी रहेगी।