
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में बीते सोमवार को एक ही स्थान पर कुछ दूरी में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस दोहरे हत्याकांड से कत्यूरी घाटी में हड़कंप का माहौल छा गया। फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि यह दोनों शव मां और बेटे के हो सकते हैं। इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं और पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक पिंगलो के रैगाड़ गधेरे में बीते सोमवार की दोपहर को ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल रुप से बैजनाथ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थाना अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पेट में चाकू मारने के निशान हैं और पत्थरों से बेरहमी से उसका चेहरा भी कुचला गया है। महिला की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है और महिला का शव मिलने के बाद कुछ देर बाद ग्रामीणों ने 9 वर्षीय बालक का शव भी देखा और इस बात की सूचना भी पुलिस को दी गई। जिस स्थान पर अज्ञात महिला का शव मिला था उस स्थान से दो-तीन खेत ऊपर एक बालक का शव भी बरामद हुआ। हालांकि उसके शरीर पर कोई भी निशान नहीं थे, बताया जा रहा है कि यह शव मां और बेटे के हो सकते हैं। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही हैं। इस घटना के बाद तुरंत मौके पर एसपी हिमांशु कुमार वर्मा और सीएम शिवराज सिंह राणा भी पहुंचे और उनका कहना है कि इस घटना की जांच सभी कोणों से की जाएगी। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।


