
बागेश्वर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को देहरादून स्थित लोक भवन ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा प्री-एसआईआर (Pre-SIR) के अंतर्गत मतदाता मैपिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। बागेश्वर जनपद को यह सम्मान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोंड़े को प्रदान किया गया, जिनकी ओर से सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र देवली ने पुरस्कार ग्रहण किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्री-एसआईआर गतिविधियों के अंतर्गत वर्ष 2025 में दर्ज मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण कार्य में जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में बागेश्वर जनपद द्वारा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया।
मतदाता मैपिंग कार्य में बागेश्वर जनपद ने 92.59 प्रतिशत प्रगति अर्जित करते हुए प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं चंपावत जनपदों को भी सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा पूरी निष्ठा, दक्षता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया।

