बागेश्वेर:- नल जल मित्र की विशेष भूमिका ……26 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया प्रतिभाग

गरुड़ (बागेश्वर) । मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि जल संचय करना समय की मुख्य जरुरत है। इसलिए नल जल मित्र इस दिशा में जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर को आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए नल जल मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


भारत सरकार के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नल जल मित्र कार्यक्रम प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ आरसी तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल प्रत्येक परिवार की आवश्यकता है। इसमें नल जल मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लगन एवं पूर्ण निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 26 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवडी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, प्रशासनिक अधिकारी जिला समाज कल्याण एवं संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप पांथरी, दीवान सिंह राणा, नीरज गुरुरानी, मुकेश भण्डारी व संस्थान के समस्त कर्मचारी मौजूद थे ।