
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में एसओजी को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि युवक को टीम ने 14.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड राज्य में पुलिस प्रशासन नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है और आगामी वर्ष 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य भी सरकार ने रखा है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास भी रहा है और आरोपी के खिलाफ मुंबई में जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। बता दे कि मुंबई में आरोपित डेढ़ साल तक जेल में रहा जिसके बाद अब जमानत पर वह बाहर है। एसपी ने स्मैक पकड़ने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीते मंगलवार को एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडा ने मामले का खुलासा किया और बताया गया कि बागेश्वर कोतवाली क्षेत्र के द्वारसो निवासी ललित सिंह भाकुनी उर्फ बबलू के स्मैक तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिली थी इसके बाद एसओजी की टीम ने आरोपित को स्मैक के साथ उसके आवास परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कबूल किया है कि वह हल्द्वानी से स्मैक लाया था और वह खुद भी नशे का आदी है।
