बागेश्वर- बिना अनुमति के लगाई थी दुकानें……….. पुलिस ने 16 दुकानों का जब्त किया सामान

बागेश्वर। कोरोना महामारी के चलते इस बार बागेश्वर में माघ महीने में लगने वाला उत्तरायणी मेला इस बार स्थगित रहा और क्षेत्र में बाहर से आने वाले दुकानदारों और व्यापारियों पर भी प्रशासन ने प्रतिबंध लगा रखा था। इसके बावजूद भी बाहर से बर्तन, कपड़ा और सब्जियों के व्यापारियों ने यहां आकर बिना अनुमति के आशीर्वाद भवन और नुमाइशखेत के पास दुकानें लगाई।

इसकी खबर व्यापार मंडल द्वारा जिला प्रशासन को दी गई उसके बाद जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को शुक्रवार के दिन पुलिस प्रशासन ने बाहर से आए व्यापारियों और दुकानदारों का सामान को जब्त किया जिस कारण पूरे दिन भर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने व्यापारियों से चालान भी वसूला और व्यापारियों और दुकानदारों का सामान जब्त करके पालिका को सौप दिया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि व्यापारी और दुकानदार नहीं माने तो उनका सामान सीज कर दिया जायेगा।